उत्तरकाशी 26 नवम्बर 2022
नीरज उत्तराखंडी
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में रामलीला मैदान उत्तरकाशी में तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम के समापन पर शनिवार को जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति श्री अभिषेक रूहेला, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार व अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने पेन्टिंग, निबंध, क्विज, रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये तथा पर्यावरण के क्षेत्र में व गंगा स्वच्छता पर पर्यावरण मित्रों, पर्यावरण प्रेमियों, प्रबुद्धजनों को गंगा गौरव सम्मान से सम्मानित किया l
इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा उत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों के तहत मां गंगा की निर्मलता व अविरलता बनाये रखने को लेकर अनेक माध्यमों से जनपद में जागरूकता अभियान से लोगों को जागरूक किये जाने का प्रयास किया गया है l ताकि सभी लोग गंगा की पावनता को निर्मल बनाये रखने में अपना योगदान सुनिश्चित कर सके l
बता दे कि गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत आज तीसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा नृत्य समूह तथा गंगा पर आधारित कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति व विद्या लाल एण्ड ग्रुप द्वारा गंगा एवं शिव पर आधारित कथक नृत्य तथा पंच तत्व बैन्ड द्वारा बेहद सुन्दर प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी l
स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से घाट पर हाट कार्यक्रम के अंर्तगत रामलीला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा स्थानीय उत्पादों से सम्बंधित आमजनमानस को जानकारी दिये जाने के साथ ही महिला स्वंय सहायता समूह एवं विभागीय स्टॉल लगाए गए । गंगा की स्वच्छता को अक्षुण बनाएं रखने को लेकर विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया गया। वहीं लेजर शो में गंगा मैया की अविरलता को प्रदर्शित किया गया।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी केके पन्त, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी, मुख्य उद्यान अधिकारी रजनीश कुमार सिंह,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, संयोजक गंगा विचार मंच लोकेंद्र बिष्ट ,पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे l