स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोरोना किट पहनकर बारात में नाचने का एक वीडियो वायरल हुआ है । बारातियों की जान जोखिम में डालकर नाचने वाले एम्बुलेंस चालक के इस कदम से आलोचना हो रही है ।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक बारात सुशीला तिवारी अस्पताल(एस.टी.एच.) के पास से गुजर रही थी । सब नियमोँ के अनुसार सामान्य चल रहा था । बारात में अचानक हड़कंप मच गया । बारात में एक व्यक्ति पी.पी.ई.किट पहनकर पहुंच गया और बैंड की धुन पर नाचने लगा ।
ये व्यक्ति कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली एंबुलेंस का चालक था जो बरात देखकर अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सका । पी.पी.ई. किट पहने व्यक्ति के इस प्रकार अचानक बारात के बच्चों बीच नाचने से न सिर्फ बारातियों में, बल्कि राहगीरों में भी अफरा तफरी मच गई।
सोमवार रात 11 बजे रामपुर रोड से एक बारात गुजर रही थी, बैंड-बाजे की धुन पर बाराती नाच रहे थे। इसी बीच पी.पी.ई. किट पहना व्यक्ति बारात में घुस आया और नाचने लगा । व्यक्ति ने जमकर ठुमके लगाए और चुपचाप चला गया ।तब जाकर बारातियों की जान में आई।
यह बारात एस.टी.एच.के करीब शाकुंतलम बैंक्वेट हॉल में जा रही थी। बताया जा रहा है कि पी.पी.ई.किट में बारात में नाचने वाला व्यक्ति सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों को लाने और ले जाने के लिए एंबुलेंस का चालक महेश था।
महेश का कहना था कि लंबे समय से कोरोना मरीजों को लाने-ले जाने के तनाव को कम करने के लिए उसने बारात में नाचकर तनाव को थोड़ा कम करने का प्रयास किया।