देश भर के नामी स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट को ईमेल के माध्यम से लगातार पिछले कुछ दिनों से बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है।
हर बार धमकियां मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां कड़ी जांच करती हैं लेकिन धमकीया खोखली पाई जाती हैं। छानबीन के बाद धमकीया फर्जी पाई जाती हैं।
रविवार को देश के 14 एयरपोर्ट और दिल्ली के 22 बड़े अस्पतालों को ईमेल भेजकर बम से उड़ने की धमकी मिली थी।
आज भी लखनऊ नोएडा जयपुर के कई स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली। इससे पहले भी दिल्ली लखनऊ के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
देशभर में इस तरह के फेक ईमेल के माध्यम से अफरा-तफरी मच रही है।
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कौन और क्यों बड़े-बड़े एयरपोर्ट हो अस्पतालों और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है!
हालांकि जब भी धमकी मिल रही हैं तब कुछ संदिग्ध नहीं मिल रहा,जिससे पुलिस यह मानकर चल रही है कि यह किसी शख्स की शरारत है जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।