विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के माननीय अध्यक्ष सीताराम भट्ट जी के आह्वान पर रायपुर विधानसभा तपोवन नगर मंडल अध्यक्ष मनीष बिष्ट जी के नेतृत्व में वार्ड 59 महंत इन्द्रेश चरण दास जी वाटिका गुजराडा मानसिंह में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ।
इस मौके पर युवा नेता शाकुल उनियाल, मनोज कुकरेती, अवनीश कोठारी(जोनटी), अरुण फरासी, मुकेश कुकरेती,अभिषेक फरासी, पवन बमराडा,अनन्त फरासी, एवं अनेक गणमानिया व्यक्ति मौजूद रहे।