कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज एक बहुत बड़ा बयान दे दिया जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल होना तय हैं ।उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए बोला की अगर में न बचाता तो होता त्रिवेंद्र पर मुकदमा और वो फिर कभी सीएम नहीं बन पाते।
हरक ने बयान देते हुए कहा कि अब मेरे पास खोने को कुछ भी नहीं हैं इसलिए मैं यह खुलासा कर रहा हूँ । हरीश त्रिवेंद्र को जेल भेजना चाहते थे उन्होंने ढेंचा बीज घोटाले में त्रिवेंद्र के खिलाफ फाइल बनाई ।
मैंने त्रिवेंद्र के पक्ष में 2 पेज का पत्र लिखा। तब हरीश मुझसे बोले कि तू सांप को दूध पीला रहा हैं , अगर मैंने उस दिन हरीश की बात सुनी होती तो त्रिवेंद्र पर मुकदमा होता और फिर कभी त्रिवेंद्र सीएम नहीं बन पाते।
साथ ही हरक का दर्द भी झलका बयान में उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के लिए ही नहीं बनाया था प्रदेश ।मैं कभी सीएम नहीं बन पाया शायद मेरे भाग्य में ही नहीं हैं ।
वही त्रिवेंद्र ने हरक के बयान पर बोला कि मुझे फर्क नहीं पड़ता की हरक क्या कहते है।