स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में हुए खूनी संघर्ष में शामिल दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया । अस्पताल ने दोनों आरोपियों का कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया और फिर मेडिकल टेस्ट किया ।
नैनीताल की तल्लीताल मस्जिद में बुधवार को हुए जघन्य हत्याकांड में 28 वर्षीय मो.शामीन को कुछ लोगों ने चाकुओं से गोद दिया था । चाकू की मार का शिकार उसका 24 वर्षीय भाई नवाब भी हुआ था ।
मो.शामीन को हल्द्वानी भेजा गया जहां मो.शामीन की मौत हो गई थी । घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस लगा दी गई थी । पुलिस कप्तान प्रीति प्रियदर्शिनी ने गुरुवार सवेरे घटनास्थल का दौरा किया । घटना के बाद पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
दोपहर में आरोपी 24 वर्षीय आरिश और 21 वर्षीय शाहिल को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने से पहले बीडी.पांडे अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया ।चिकित्सकों ने दोनों आरोपियों का पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट किया और फिर मेडिकल किया । अस्पताल के पी.एम.एस. के.एस.धामी ने बताया कि, दोनों का कोरोना टेस्ट कर फिटनेस चेक की जा रही है ।