स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के रुद्रपुर में चौराहे को पार करते समय दो मोटरसाइकिल सवारों को बुरी तरह एक ट्राला(ट्रक)के रौंदने का मामला सामने आया है । लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित गावा चौक पर सोमवार सुबह लगभग छह बजे चौराहे पर एक ट्रक आ रहा था । इसी बीच एक मोटर साइकिल चालक सड़क पार कर रहा था । मोटर साइकिल में दो लोग सवार थे ।
अट्ठारह टायर वाले इस भारी भरकम ट्रक के आगे मोटर साइकिल चालक आ गया । ट्रक चालक ने ब्रेक मारे बगैर मोटर साइकिल को रौंद दिया ।
ट्रक मोटर साइकिल को सौ मीटर से अधिक तक रौंदते हुए ले गया । ट्रक से दबकर दोनों मोटर साइकिल सवारों के अंगों के चिथड़े मच गई । ट्रक संख्या यू.पी.25 सी.टी.6302 के चालक ने ट्राले को काशीपुर बाईपास रोड की तरफ मोड़ दिया ।
बाइक संख्या यू.पी.22 एक्स 3137 से जा रहे निजी बैंक के कर्मचारी देवेंद्र कुमार और उसके साथी को ट्राले ने कुचल दिया। देवेंद्र की शिनाख्त उसके गले में पड़े बैंक के आई.डी.कार्ड से हुई।
क्षेत्रवासियों ने ट्राला चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। अब देवेंद्र से साथ मोटर साइकिल में सवार दूसरे युवक की शिनाख्त की जा रही है ।