देहरादून निवासी एक महिला ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में कुछ लोगों का भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है और पुलिस से उन लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
दरअसल,देहरादून निवासी महिला अनूपमा प्रकाश ने अपनी दी तहरीर में बताया कि उनकी भूमि जिसकी देखभाल उनका चौकीदार दिनेश सिंह पुत्र मेहर सिंह पिछले 15 सालों से उनके द्वारा बनाए गए टीन के कमरे में रहकर कर रहा है।
तहरीर में अनुभव प्रकाश ने बताया कि उनके हिस्से की भूमि जिसके चारों तरफ लोहे के एंगल एवं तार जाली से बाउंड्री की गई है एवं बाउंड्री के किनारे एवं अंदर भूमि पर विभिन्न प्रकार पेड़ पौधे लगाए हुए थे और उपरोक्त भूमि के अंदर आने जाने हेतु लोहे के दो गेट लगे थे । उस पर दिनांक 22-10-21 समय करीब 1.30 बजे पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत 40-50 लोग कारो एवं एक ट्रक में भरकर आए और चौकीदार सहित वहां पर अन्य दो कार्य कर्मचारी श्रीमती रीता एवं वीर सिंह को बंधक बना लिया और उनके मोबाइल छीन लीये एवं उसके उपरांत उनके रहने का कमरा तोड़ दिया और कमरे में रखा सब सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी सूचना चौकीदारों द्वारा अनुपा प्रकाश के पति के मोबाइल पर दी गई।
साथ ही उन्होनें वहां पर लगे हुए दोनों गेट एंगल आयरन उखाड़ दी व जेसीबी मशीन से सारी तार बाड़ क्षतिग्रस्त कर दी। जिसमें एक चांदी की पायजेब भी गायब है।
वह लोग अपने साथ लाए ट्रक में उपरोक्त दोनों गेट व लोहे के एंगल भरकर ले गए और जाते हुए जान से मारने की धमकी दी ।चौकीदार दिनेश सिंह के कपड़े भी फाड़ दिए और जाते हुए सभी बंधकों के फोन वहीं छोड़ दिए ।
घटना की सूचना मिलने के उपरांत अनूपमा प्रकाश एवं उनके परिजन भयभीत हो गए। इसके उपरांत अनूपमा प्रकाश के पति ने उपरोक्त घटना की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी एवं अपने परिचित रोहित जैन को वस्तु स्थिति देखने को भेजा । जिन्होंने उपरोक्त घटना को सत्यापित किया।
उन्होनें बताया कि समस्त वारदात को राजेंद्र धनसोला एवं उसके साथ आए 40-50 लोगों द्वारा पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया गया है तथा उपरोक्त घटना के दौरान वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा ली गई फोटो एवं वीडियो एकत्रित किया।
जिसको देखने के बाद पता चला कि उन कारों में से एक कार जिसका नंबर uk 07DM2340 है और एक सफेद रंग का ट्रक जिसका नंबर B3121 दूर से फोटो खींचने पर मिल पाया ।
तहरीर में अनूपमा प्रकाश ने आरोपी राजेंद्र घनसोला एवं उसके साथ आए अन्य लोगों के विरुद्ध उचित धाराओं में सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की ।
साथ ही चौकीदार और उपरोक्त भूमि पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की जान माल की सुरक्षा की मांग भी की।