उत्तराखंड सरकार ने व्यावसायिक एवं वाणिज्य प्रतिष्ठानों को प्रातः 7:00 से शाम 7:00 बजे तक खोले जाने हेतु निर्देशित किया हुआ है।
परंतु व्यापार मंडल, विकास नगर द्वारा बार-बार शाम को बाजार बंद करने का समय अनाधिकृत रूप से परिवर्तित किया जा रहा है।
परंतु जो व्यापारी शासनादेश के अनुसार शाम 7:00 बजे तक अपनी दुकान खोलना चाह रहे है उनको भी व्यापार मंडल जबरन चार बजे ही दुकान बंद करा रहा है। हालत यह है कि शाम को 3:30 बजे ही पुलिस के जवान दुकानें बंद करने के लिए दबाव डालने लगते हैं।
शासनादेश का उल्लघंन
छोटे व्यापारियों का कहना है कि वे रोज दो टाइम की आजीविका का प्रबंध किसी तरह से कर पा रहे हैं। ऐसे में बड़े दुकानदारों द्वारा 4:00 बजे ही दुकानें बंद करवाने से उनकी आजीविका पर भी संकट खड़ा हो गया है।
ज्ञापन
ह्यूमन राइट्स एन्ड आर टी आई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द शर्मा एवं महासचिव भास्कर चुग ने एस एच ओ विकासनगर को सम्बोधित ज्ञापन कोतवाली में एस एस आई राम नरेश शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें बाजार की टाइमिंग को लेकर शासनादेश का पालन कराने की मांग की गई है।
भास्कर चुग ने पुलिस प्रशासन से से निवेदन किया है कि जो व्यापारी शाम 7:00 बजे तक अपनी दुकान /रेडी /ठेली शासनादेश के अनुसार खुली रखनी चाहें, व्यापार मंडल का निर्णय उस पर थोपा नहीं जाए।