स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में आज बी.डी.पांडेय अस्पताल का 127वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । अपर आयुक्त और समाजसेवियों ने केक काटकर अस्पताल की सौगात देने वालों को धन्यवाद दिया । आयोजकों ने सरकार से अस्पताल के संरक्षण में योगदान करने की मांग की है ।
नैनीताल में मल्लीताल के सरकारी बी.डी.पाण्डे अस्पताल का निर्माण 1892 में हुआ था । अस्ताल 17 अक्टूबर 1894 में बनकर तैयार हुआ था । नार्थ वेस्ट प्रोविंस के लेफ्टिनेंट गवर्नर और अवध के आयुक्त चार्ल्स हॉक्स टॉड क्रोस्टवेथ, अस्पताल के फाउंडर मेंबर थे । आयोजक सदस्य दीपक बिष्ट ने बताया कि भवन के निर्माण के बाद इसे अस्पताल बनाकर ब्रिटिश काल के अंग्रेजों और आम भारतीयों के इलाज के लिए खोल दिया गया था। बताया कि तब नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बहुत बड़ा आभाव था और ये अस्पताल आम लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करता था । इसके अलावा उन्होंने बताया कि इसे संरक्षित करने के लिए उन्होंने अस्पताल का 127वां जन्मदिन मनाया । इससे न केवल जनता अपनी धरोहर को लेकर सजग होगी बल्कि सरकार भी इसके संरक्षण के लिए पहल करेगी । अस्पाल में हुए एक सादे कार्यक्रम में नर्सिंग की छात्राओं ने मंगलगीत गाया । अस्पताल भवन के प्रशंसकों ने केक काटकर अस्पताल की लंबी उम्र की कामना की । डॉक्टर वर्मा ने इस मौके पर आम लोगों को अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया ।