अनुज नेगी
पौड़ी।
जनपद पौड़ी में शराब की दुकानों में जमकर ओवर चार्जिंग हो रही है,मगर जिले के आबकारी अधिकारी कुम्भकर्ण की नींद से जागने को तैयार ही नही है।
जनपद पौड़ी के लैंसडाउन, गुमखाल,सतपुली के अंग्रेजी शराब की दुकानों में जमकर ओवर रेटिंग हो रही है,मगर जिम्मेदार अधिकारी इन शराब माफियाओं पर कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नही है।
वहीं जब पर्वतजन ने शराब के ग्राहकों से बात की तो ग्राहकों को ने कहा आबकारी विभाग को फोन पर शिकायत करने का प्रयास किया मगर आबकारी के अधिकारी इन ठेकेदारो से मिले है,और कभी भी फोन नही उठाते है।
शराब की दुकानों पर नही होता शिकायत करने के लिए कोई संपर्क नम्बर
जिले के किसी भी शराब की दुकानों में किसी भी प्रकार का आबकारी विभाग का संपर्क नम्बर नही होता,जिससे ग्राहक इन दुकानों के शिकायत कर सके।
शराब की दुकानों पर ग्राहकों से होती जमकर अभद्रता, मारपीट
शराब की ओवर रेटिंग पर जब भी ग्राहक उचित दाम की बात करता है तो शराब के सेल्समैन ग्राहकों से अभद्रता करते है मारपीट करने के लिए तैयार हो जाते है।
अब सवाल यह है कि, अगर जिम्मेदार प्रशासन इन शराब माफियाओं पर लगाम नही पा रहा है तो ये अधिकारी किस काम के है।
वहीं जब पर्वतजन ने पौड़ी के जिला अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे और जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र लाल से फोन पर संपर्क करना चाहा तो जिला अधिकारी और आबकारी जिला अधिकारी फ़ोन उठाने को तैयार ही नही है।
अब इससे यह लगता है कि, अधिकारी लोग अपनी जिम्मेदारी के प्रति कितने जिम्मेदार है।अब यह देखना होगा कि,प्रदेश के युवा ऊर्जावान मुख्यमंत्री इन शराब माफियाओं व इन जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्यवाही करते है।