राजपुर रोड की दीवारों पर चित्रकारी करते देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्र सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे l कारण था स्वच्छ दून-सुन्दर दून की दिशा में एक कदम बढ़ाना साथ ही वॉल पेंटिंग के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को दर्शाते हुए अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करनाl
दरअसल, देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म, लिबरल आर्ट्स एंड फैशन डिज़ाइन के अंतर्गत फाइन आर्ट्स के छात्रों ने स्वच्छ दून-सुन्दर दून को अपना ध्येय बनाया और निकल पड़े राजपुर रोड की ओर दीवारों को खूबसूरत बनाने का लक्ष्य लेकर| इस दौरान उन्होंने चुना गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की दीवारों को|
फिर क्या था छात्रों और शिक्षकों की टीम जुट गयी अपने लक्ष्य को पूर्ण करने में| छात्रों ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित विभिन्न चित्रों को दीवारों पर उकेरा और उन्हें बेहतरीन रंगों से संजोया| जो भी उधर से निकला बिना देखे न रह पाया|
ठण्ड की परवाह किये बग़ैर छात्रों और शिक्षकों के चार दिनों के कड़े परिश्रम के पश्चात जीजीआईसी की दीवारें देहरादून की महिलाओं के बिंदास अंदाज़ को दर्शाती नज़र आयीं| खूबसूरत चित्रकारी और रंगों से सजी दीवारों को जिसने भी देखा वो देखता रह गया| वॉल पेंटिंग के दौरान शिक्षक साक्षी वर्मा और कुनाल सडोत्रा सहित स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म, लिबरल आर्ट्स एंड फैशन डिज़ाइन की डीन प्रोफ़ेसर दीपा आर्या छात्रों का उत्साह बढाते रहे|
इस मौके पर प्रोफ़ेसर दीपा आर्या ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वच्छ दून-सुन्दर दून के प्रति लोगों को जाग्रत करना था और इसके लिए हमारे शिक्षकों ने महिला सशक्तिकरण को वॉल पेंटिंग के ज़रिये दर्शाने का लक्ष्य चुना| हमारा प्रयास रहा है कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाते रहें ताकि छात्र, समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए आगे बढ़ें साथ ही उनमें भीड़ के बीच काम करने का अनुभव हासिल हो सके|