uksssc पेपर लीक मामले में एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है। अब इस मामले में एक टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तराखंड नकल माफियाओं के तार जुड़े उत्तर प्रदेश के शातिर लोगो से, अंतरराज्जीय नकल माफिया गड़जोड़ का खुलासा जल्दी!
एसटीएफ के उत्तराखंड प्रभारी अजय सिंह के अनुसार एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में आज नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी को गिरफ्तार किया है।
सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड के मुख्य करताधर्ता को लंबी पूछताछ और पुख्ता अहम साक्ष्य पर आज किया गया गिरफ्तार।
नकल माफिया गैंग का महत्वपूर्ण पर्दाफाश में तनुज शर्मा निवासी रायपुर चौक वर्तमान में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नैटवाड़ (मोरी) उत्तरकाशी ने पूछताछ में अहम राज खोले हैं।
आरोपी से पूछताछ के बाद एसटीएफ उत्तराखंड ने सैकड़ो नकलची अभ्यर्थी चिन्हित किए हैं । सभी एक क्षेत्र विशेष के निवासी हैं। एसटीएफ जल्द नकल गैंग पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है। एसटीएफ ने आरोपियों की धरपकड़ को उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में टीमें रवाना कर दी है। सूत्रों का कहना है कि इस गैंग के खुलासे के बाद काफी हद तक नकल माफियाओं के राज सार्वजनिक हो जाएंगे।