कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के दिनेशपुर में यूपी के सांसद पुत्र ने कवरेज कर रहे पत्रकारों को फैक्ट्री में बन्द करके मारपीट की। पत्रकारों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
शुक्रवार को एक फैक्ट्री के बाहर हंगामे की सूचना के बाद कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ फैक्ट्री मालिक ने बंधक बनाकर मारपीट की।
जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दो पत्रकार एक फैक्ट्री के बाहर हंगामे की सूचना पर पहुंचे। उन्हें फैक्ट्री में काम करने वाले एक नाबालिग कर्मचारी ने बताया कि फैक्ट्री मालिक उनसे कई दिनों से लगातार काम करवा रहा है, लेकिन वह मजदूरी का मेहनताना नहीं दे रहा है । इस बात की सूचना पत्रकारों ने स्थानीय पुलिस को दी।
पुलिस के साथ दोनों पत्रकार फैक्ट्री परिसर के अंदर पहुंचे। पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता करते हुए फैक्ट्री मालिक के पुत्र रोहित चौधरी ने अपने सासंद पिता पंकज चौधरी का रॉब दिखाया। पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश के महराजगंज से सांसद हैं और उनकी उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में तेल बनाने की एक फैक्ट्री है।
रोहित ने पत्रकारों को जमकर धमकाया और उनके मालिक से बात करने की धौंस दिखाई। सांसद पुत्र और फैक्ट्री प्रबंधन ने पुलिसकर्मियों के फैक्ट्री से बाहर निकलते ही, दोनों पत्रकारों को बंधक बना लिया और जमकर पीटा। शोर शराबा सुनकर पुलिसकर्मि दोबारा गेट खोलकर अन्दर घुसे और पत्रकारों को बचाया।
पत्रकारों ने दिनेशपुर थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और सांसद पुत्र और फैक्ट्री प्रबंधन को पूछताछ के लिए थाने में लाया गया।