अनुज नेगी
इन दिनों हरिद्वार देहरादून हाइवे व फ्लाईओवर निर्माण में लगी उत्तार प्रदेश राज्य सेतु निगम जमकर मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा पर लगे राज्य सेतु निगम का हॉट मिक्स प्लांट हाइवे निर्माण के लिए मटेरियल उपलब्ध कराने हेतु रायवाला के खांड ग्रामसभा में स्थापित किया गया है।जो नियमों को ताक पर रख कर कार्य कर रहा है। राजाजी टाइगर पार्क की मोतीचूर रेंज से सटे होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अधिकारी मानकों के पालन को जरा भी तैयार नही है। बिना एनओसी के यहां पर लगातार कार्य किया जा रहा है।
इस हॉट मिक्स प्लांट से सटे केंद्रीय विद्यालय रायवाला के सैकड़ों बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। प्लांट से निकलने वाले धूल कणों के कारण स्थानीय लोगों को भी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मगर राजाजी पार्क प्रशासन इससे अनजान बना हुआ है। अब तक राजाजी पार्क के कई अधिकारी यहां तैनात रहे, मगर उसके बावजूद भी किसी के द्वारा इस पर कार्यवाही नहीं की गई। पार्क महकमे द्वारा पार्क की सीमा सटे इस प्लांट पर कार्यवाही न किया जाना सवालों को खड़े कर रहा है।
अब सवाल यह है कि आख़िर केंद्रीय विद्यालय के सैकड़ों बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
क्या कहते हैं नियम
मानको के अनुसार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से इसकी दूरी पांच किमी होनी चाहिए, मगर यह राजाजी की सीमा पर ही स्थित है। वही किसी भी प्लांट से स्कूल पांच सौ मीटर दूर होना चाहिए, मगर यंहा स्कूल व प्लांट के बीच महज एक सड़क है। इसके साथ ही पांच सौ मीटर की दूरी पर आवादी क्षेत्र नही होना होना चाहिए, मगर यह हॉट मिक्स प्लांट गांव में निवास करने वाले कि भूमि पर स्थापित है। नियमों को खुलेआम तोड़ने के बावजूद भी पिछले कई सालों से यह प्लांट यहां स्थापित है।
“मेरे संज्ञान में इस प्रकार की कोई जानकारी नही है और अभी तक हमें इस तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।”
प्रेम लाल, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश
” मेरे संज्ञान में इस तरह की कोई भी जानकारी नही है,वैसे भी मेने कुछ समय पहले इस क्षेत्र में जॉइन की है”इस मामले को में दिखवाता हु। “
कोमल सिंह, वन्यजीव प्रतिपालक, राजाजी टाइगर पार्क