देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम आज भी बदला-बदला बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही गर्जना के साथ बारिश होने की भी संभावना है। जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार बने हुए हैं।
सोमवार से प्रदेशभर में मौसम में सुधार की उम्मीद जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 12 मई के बाद मैदानों में तेजी से तापमान में वृद्धि होगी, जिससे लोगों को गर्मी का तीखा असर झेलना पड़ सकता है।
मसूरी में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुककर हो रही बारिश से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से स्कूली छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। वहीं, न्यूनतम तापमान गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
पर्यटन नगरी में बारिश के चलते पर्यटकों की आमद भी पहले की अपेक्षा कम हो गई है, और कई सैलानी लौटने लगे हैं। सड़कों पर कीचड़ जमा होने से आवाजाही में भी दिक्कतें पेश आ रही हैं।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.