रिपोर्ट: नीरज उत्तराखंडी
उत्तरकाशी, 23 मार्च 2025 – उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेशभर में भव्य समारोहों का आयोजन किया गया। उत्तरकाशी जिले में भी विधानसभा स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में स्थानीय जनता ने भाग लिया और “सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष” का जश्न मनाया। इस दौरान राज्य में हुए विकास कार्यों पर प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया, साथ ही बहुद्देश्यीय और चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय लोगों ने अपनी खुशी व्यक्त की और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने की शिरकत
उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में हुए उल्लेखनीय विकास कार्यों की सराहना की और यूसीसी, सख्त भू-कानून और नकल विरोधी कानून लागू करने को ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय बताया।
डॉ. निशंक ने कहा कि उत्तराखंड, देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है, और इसे देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के भ्रमण का जिक्र करते हुए कहा कि इससे शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिला है और हर्षिल क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली है। उन्होंने उत्तरकाशी जिले के धार्मिक और पर्यटन महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की वजह से यह क्षेत्र श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान और मुख्यमंत्री के समन्वयक किशोर भट्ट ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में उत्तराखंड और उत्तरकाशी जिले में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं, युवाओं और बेरोजगारों के हित में लिए गए फैसलों को भी महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, उप जिलाधिकारी मुकेश चंद रमोला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता रावत, सूरतराम नौटियाल, स्वराज विद्धान, गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, हरीश डंगवाल समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
विधानसभा स्तरीय कार्यक्रमों में उमड़ी भारी भीड़
उत्तरकाशी जिले के पुरोला, बड़कोट और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी समारोह आयोजित किए गए।
-
पुरोला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया, जिसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह राणा, पूर्व विधायक मालचंद और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
-
यमुनोत्री विधानसभा के बड़कोट में राज्य संस्कृति कला परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. मधु भट्ट ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, मनवीर चौहान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
इन कार्यक्रमों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और सामग्रियां वितरित की गईं, जबकि आम जनता को सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी गई।
उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोहों में जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरकार के प्रयासों की सराहना की।
विकास पुस्तिका के विमोचन, लाभार्थियों को सहायता, बहुद्देश्यीय शिविरों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस अवसर को खास बना दिया।
सरकार की विकास योजनाओं और जनहितैषी नीतियों को जनता के सामने रखने का यह प्रयास सफल रहा।