रिपोर्ट: नीरज उत्तराखंडी
उत्तरकाशी। उत्तराखंड पुलिस द्वारा बाल भिक्षावृत्ति और बालश्रम से बच्चों को मुक्त कराने तथा उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस लगातार प्रभावी प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण में गंगा वैली और यमुना वैली में दो विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो इस अभियान को सफल बना रही हैं।
जनजागरूकता और चेकिंग अभियान जारी
टीमों द्वारा स्कूल-कॉलेजों, होटल-ढाबों और आम जनता के बीच जाकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन अभियानों के दौरान बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम और ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मुद्दों पर लोगों को जानकारी दी जा रही है। साथ ही, होटलों और ढाबों में चेकिंग अभियान चलाकर बालश्रम न कराने की सख्त हिदायत दी गई है। पुलिस की ओर से सभी को “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” और “Support to Educate a Child” के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
14 बच्चों का होगा स्कूल में दाखिला
अब तक पुलिस टीमों ने 14 बच्चों की पहचान की है, जिनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे स्कूल नहीं जा पा रहे थे। चिन्हित किए गए इन सभी बच्चों का अगले शिक्षा सत्र में स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा।
उत्तरकाशी पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है, जिससे समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो और बालश्रम व भिक्षावृत्ति की कुप्रथाओं को समाप्त किया जा सके।