स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएचसी परसुण्डाखाल में विकासखण्ड पौड़ी की समस्त आशा कार्यकत्री व ए.एन.एम. को परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विकासखण्ड की समस्त आशा व ए.एन.एम. को परिवार नियोजन साधनों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त करने व उसे लक्ष्य दम्पत्तियों तक पहुचाने के बाद उसकी ऑनलाइन एंट्री करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी।
मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में लॉजिस्टिक मैनेजर मंजू प्रताप कुंवर ने आशा कार्यकत्री व ए.एन.एम. को स्टॅाक व सॉफ्टवेयर को अपडेट करने एवं परिवार कल्याण साधनों की डिमांड व इंडेट करने के सम्बन्ध में बताया कि पहले परिवार कल्याण साधनों को जिला स्तर से ब्लॉक स्तर पर भेजा जाता था जिसकी आशा व ए.एन.एम. द्वारा पात्र लाभार्थियों को देने के उपरान्त ऑफलाइन एंट्री की जाती थी परन्तु वर्तमान में ब्लाक स्तर पर सभी आशायें परिवार नियोजन साधनों की ऑनलाइन डिमाड व पात्र दम्पत्तियों को देने के उपरान्त उनका पूरा ब्योरा आनलाइन दर्ज करेंगी।
एफ.पी.एल.एम.आई.एस. का प्रशिक्षण जनपद के समस्त ब्लॉक में कराया जायेगा।आयोजित प्रशिक्षण में ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक विवेक घिल्डियाल, आई.ई.सी. कोऑर्डिनेटर शकुन्तला नेगी, आशा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रजनी, फार्मासिस्ट सुशील भट्ट व ब्लाक की आशा कार्यकत्री व ए.एन.एम उपस्थित रहे।