विकासनगर। अवैध खनन के बढ़ते मामलों से नाराज़ विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
उन्होंने नंबर एक पुल के पास खुद मोर्चा संभालते हुए ओवरलोड खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर ही पकड़ लिया।
विधायक चौहान ने वीडियो में कहा कि वह चालीस मिनट तक मौके पर पुलिस का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुँचा।
लगभग 30 मिनट बाद पुलिसकर्मी अफरा-तफरी में मौके पर पहुँचे। इस पर विधायक ने मौके पर ही पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास ली और पूरा थाना स्टाफ लाइनहाजिर करने की चेतावनी दे डाली।
विधायक चौहान ने वीडियो में बताया कि जब उन्होंने विकासनगर कोतवाल से संपर्क करना चाहा, तो कोतवाल ने किसी अन्य पुलिसकर्मी को अपना फोन थमा रखा था, जिससे विधायक की उनसे बात नहीं हो सकी। इस लापरवाही पर विधायक ने गहरी नाराजगी जताई।
साथ हीं वीडियो में ये भी कहते नज़र आ रहे हैं कि,घटना के दौरान भारी संख्या में दबंग लोग ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाने के लिए मौके पर पहुँचे थे, लेकिन विधायक चौहान को देखकर पीछे हट गए। विधायक ने पुलिस को निर्देश दिए कि सभी अवैध खनन से जुड़े लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
देंखें वीडियो:
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://parvatjan.com/wp-content/uploads/2025/04/AQOR0AenxfO8_BOd_AHGO73GFvffl5ljMzgetziSTTUpyWE-QbL7feyx4IfELuegv-iz_kEcbKHX0zBtRb6lnrH9-1.mp4?_=1यह खबर विकासनगर क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यशैली और अवैध खनन पर गहराते सवालों को लेकर चर्चा में है।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.