कमल जगाती, नैनीताल
इन शर्मनाक तस्वीरों ने प्रदेश में अबतक के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के हवाई दौरे और फिजूलखर्ची पर अनगिनत सवाल खड़े कर दिए हैं ।
देखिए वीडियो
बागेश्वर जिले से लगी पिंडर घाटी के दूरस्थ गांव बोरबलड़ा में व्यवस्थाओं का आभाव इन तस्वीरों से सहज ही लगाया जा सकता है । गांव में पखडण्डी ही गांव तक पहुंचने का एकमात्र मार्ग है । गांव से नजदीकी मोटर मार्ग केवल 10 किलोमीटर दूर है । बोरबलड़ा गांव में 32 वर्षीय खिलाफ सिंह चारा काटने के दौरान घायल हो गए ।
पलायन की पीड़ा। गांव मे सिर्फ महिलाएं
खिलाफ को अस्पताल ले जाने के लिए युवाओं की जरूरत पड़ी तो पलायन के पीड़ित गांव में एक्का दुक्का जवान ही मिले। गांव में अधिकतर बुजुर्ग और महिलाएं रह गई हैं । हालात गंभीर होता देख गांव की मजबूत महिलाओं ने डोली उठाने की कमान संभाली। ऐसे हालात में घायल को 10 किमी दूर बदियाकोट तक डोली में लाना बेहद चुनौतीपूर्ण था। गांव की महिलाओं ने साहस का परिचय दिया और घायल की डोली रोड तक पहुंचा दी। महिलाओं ने तीव्र ऊंचाई वाले उबड़-खाबड़ रास्ते होते हुए घायल को सड़क मार्ग तक पहुंचाया । ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास कोई संसाधन नहीं हैं और नेता भी उनके पास केवल वोट मांगने आते हैं।