देहरादून में हो रही अवैध प्लाटिंग को लेकर एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी काफी नाराज हैं। अधिकारियों के पेंच टाइट करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पर भी अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, वह सारी सूची सार्वजनिक भी की जाती रहे ताकि जनता को यह पता लगे कि इन इलाकों में प्लॉट नहीं खरीदना है।
उन्होंने बाकायदा अवैध प्लाटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलर्स का नाम भी अखबारों में प्रकाशित करने की हिदायत दी।
इसके अलावा बंशीधर तिवारी ने नक्शे स्वीकृत करने में आ रही दिक्कतों का भी संज्ञान लिया और कहा कि समयबद्ध तरीके से नशे स्वीकृत किए जाएं। इसके लिए यदि अवकाश के दिन भी काम करना पड़े तो भी किया जाए लेकिन कोई भी नक्शे लंबित नहीं रहने चाहिए।
उन्होंने हर शनिवार को शमन के लिए विशेष शिविर की आयोजित करने के निर्देश दिए।
बंशीधर तिवारी ने कहा कि शहर की सूरत बिगाड़ने के लिए संकरी सड़कों पर बसी कालोनियां ही अधिक तर जिम्मेदार है। अवैध प्लाटिंग करने वालों को बिल्कुल नहीं बक्शा जायेगा। बंशीधर तिवारी के तेवरों से प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डरों में हलचल मची है।