स्टोरी(कमल जगाती,नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में नैनीताल के डी.एस.बी.कॉलेज में चल रहे छात्र संघ चुनाव में आकर्षक और कटाक्ष वाले नारे चर्चाओं में रहे। इनमें कुछ मुख्य नारे “बोले पंछी बोले कोयल दो लाख में बिक गया गोयल”, “किसी का काला किसी का पीला किसी का झंडा लाल है, भगवे को जो रोक सके कौन माय का लाल है” जैसे नारे मुख्य हैं।
डी.एस.बी.कैम्पस में चल रहे छात्र संघ चुनाव में आज गैदरिंग हुई जिसमें सभी कैंडिडेटों ने अपने विचारों से वोटरों को लुभाने का प्रयास किया। कॉलेज में पिछले कुछ दिनों से छात्रसंघ प्रत्याशी रैली निकाल रहे हैं । इन जुलूसों में तरह तरह के नारे लगे, जिन्होंने न केवल वोटरों और अन्य को हंसने बल्कि उन्हें एक संदेश देने का प्रयास किया। चुनाव में अध्यक्ष पद पर ए.बी.वी.पी.के कैंडिडेट उत्कर्ष बिष्ट, एन.एस.यू.आई.के कैंडिडेट रोहित जोशी, निर्दलीय मोहित बिष्ट, छात्रा उपाध्यक्ष में प्रियांशी चंदोला, हेमा रैखोला, छात्र उपाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, रोहन शाही, सचिव अभिषेक बिष्ट, हिमांशु महरा, सांस्कृतिक सचिव आकांशा खनायत, विभोर भट्ट, संयुक्त सचिव तुषार भंडारी, सूर्य कमल गौड़ के अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भावेश सिंह सैंटियाल और
संकाय प्रतिनिधि कृषि विज्ञान विष्णु कुमार शर्मा व कला संकाय पवन कुमार टम्टा अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
जुलूस में लगाए गए नारों में हर्ष, आकर्षण और कटाक्ष देखने को मिला। इसमें “बोले पंछी बोले कोयल दो लाख में बिक गया गोयल”, “सेल लगी है सेल लगी है प्रेजिडेंट की सेल लगी है”, “किसी का काला किसी का पीला किसी का झंडा लाल है, भगवे को जो रोक सके कौन माय का लाल है”, “माँ नन्दा की माया है तभी तो सूर्या छाया है”, “देश की कुर्सी डोल रही है सूर्या सूर्या बोल रही है”, “डी.एस.बी.में हर्ष ही हर्ष ओनली उत्कर्ष”, “डी.एस.बी.में गूंजेगा विकास का नारा जीतेगा उत्कर्ष हमारा”, “मंगलवार की शाम होगी उत्कर्ष तेरे नाम होगी”, “काला अक्षर भैंस बराबर”, “प्रखर तू तो लकी है तेरी जीत पक्की है”, “सात तारीख की शाम होगी प्रखर तेरे नाम होगी”, “निर्दलीय की क्या पहचान काला झण्डा काला निशान” जैसे असंख्य नारे लगाए गए।