स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आज सवेरे माँ नयना देवी मंदिर के दर्शन कर राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का एक बड़ा तबका धार्मिक पर्यटन और सामान्य पर्यटन पर निर्भर है, इसलिए न्यायालय से लेकर हर पहलू पर स्थितियों को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है ।
भू कानून पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संवेदनशील मामले में समिति बनाकर रिपोर्ट की इंतजारी है और हम सबके हित का भूमि कानून बनाएंगे । उत्तराखंड के हाल के भयावह भूस्खलनों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीओलॉजिकल(भूगर्भीय)टीम से सर्वे कराया जाएगा और ट्रीटमेंट या पुनर्वास जैसे कदम उठाए जाएंगे । इसके अलावा सी.एम.ने कहा कि हर घोटाले में जांच रिपोर्ट आएगी जिसपर कार्यवाही होनी तय है ।