स्थान – दिनेशपुर
रिपोर्टर – विशाल सक्सेना
नगर पंचायत सभागार में उत्तराखंड निकाय अस्थाई कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में तमाम वक्ताओं ने कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग भी उठाई। नगर पंचायत सभागार में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा अस्थाई कर्मचारियों की मांगो की लगातार अनदेखी की जा रही है। विभिन्न विभागों में नियमितीकरण का कार्य चल रहा है।
कहा की नगर निकायों में पूर्व से ही नियमित कर्मचारी कम है, अस्थाई कर्मचारियों से कार्य लिया जा रहा है।संविदा, दैनिक वेतन, आउटसोर्सिंग एवं उपनल में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने की मांग वर्षो से की जा रही है लेकिन मांग अभी भी पूरी नहीं की गई।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही देहरादून में मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की जाएगी।
वहीं उत्तराखंड निकाय अस्थाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज सरकार ने कहा कि हम लोग विगत कई वर्षों से नगर निकाय में कार्यरत हैं कुछ संविदा में कार्यरत है और कुछ दैनिक वेतन में कार्यरत हैं मगर आज तक किसी कर्मचारी का नियमितीकरण से आज तक कोई वार्तालाप नहीं हुई है ।
इसी के संबंध में आज हम मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे और जल्द से जल्द कर्मचारियों को नियमित कराने की मांग पूरी की जाएगी।