उत्तराखंड की एक मंत्री के पति के भाई के बेटे ने प्लाईवुड व्यापारी को गोली मार दी । प्लाईवुड व्यापारी मंत्री के भतीजे से ₹65000 मांगने गया था ।
प्लाईवुड व्यापारी को युवक ने तमंचे की बट और डंडों से पीट दिया और हवाई फायरिंग की,जिससे एक गोली व्यापारी के हाथ में लग गयी ।आरोपियों के खिलाफ थान बारादरी में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है ।
दरअसल, संजय नगर में सैनिक कॉलोनी गली नंबर 6 के रहने वाले अनुराग सिंह उर्फ़ मनी की प्लाइवुड शॉप है।अनुराग सिंह ने उत्तराखंड की एक मंत्री के पति पप्पू गिरधारी के भाई नन्हे राठौर के बेटे टिंकू राठौड़ को 90000 की प्लाई उधार दी थी ।
जिसमें से 1 सप्ताह पहले जब व्यापारी पिता पुत्र अपने रुपए मांगने गए तब टिंकू और सौरभ ने उनके साथ मारपीट की इसके बाद पप्पू गिरधारी ने पंचायत कर कुछ रुपए दिलवाए थे।
व्यापारी के दोस्त ने बताया कि वह बुधवार की शाम 7:00 बजे उधार दी गई प्लाई के ₹65000 मांगने गए थे। टिंकू ने अनुराग को घर पर रुपया देने के लिए बुलाया था।