स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखण्ड के नैनीताल में पहली बार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का आयोजन किया जा रहा है । नैनीताल में देश विदेश के 25 बेहतरीन आर्टिस्ट जुटने वाले हैं जो चयनित जगहों में बैठकर नैनीताल की पेंटिंग बनाएंगे । कार्यशाला का उद्घाटन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज 21 दिसंबर को करेंगे ।
नैनीताल में रंगीत आर्ट सेंटर की तरफ से मनोज पांडेय, कुसुम पाण्डे, नीरज जोशी आदि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नैनीताल में 21 से 25 दिसंबर तक होने वाली राष्ट्रीय चित्रकला शिविर की जकनकारी दी । इस शिविर को केंद्र सरकार, ललित कला अकादमी, राज्य सरकार और कुमाऊं मंडल विकास निगम के साथ रंगीत आर्ट सेंटर मिलकर करने जा रहे हैं । इस शिविर में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रख्यात कलाकारों के साथ उत्तराखंड के कलाकार भी भाग लेंगे । बताया गया है कि इसका उद्घाटन उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज 21 दिसंबर को करेंगे । शिविर में उद्घाटन के बाद कलाकारों को तल्लीताल बोट स्टैंड, मल्लीताल बैंड स्टैंड, स्नो व्यू के अलावा कुछ अन्य जगहों पर ले जाकर पेंटिंग करने को दी जाएगी । सभी आर्टिस्टों की तस्वीरों को शैले हॉल में अंतिम दिन प्रदर्शित किया जाएगा । इसके अलावा राज्य के कला प्रेमियों को भी दिवस के अंतिम समय में इन एक्सपर्टों से सीखने को मिल सकेगा ।
कार्यक्रम में ललित कला अकेडमी के सचिव श्री राम कृष्ण वेदाला, यू.के.एक्सिक्यूटिव बोर्ड मेंबर ऋचा कम्बोज आदि उपस्थित रहेंगे । ये भी बताया गया कि इस तरह का कला शिविर क्षेत्र में पहली बार कराया जा रहा है । आयोजकों ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से राज्य में कला और संस्कृति का विकास और आदान प्रदान होगा ।