स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम के दौरान दिल को छू लेने वाली एक घटना सामने आई, जहां एक 12 वर्षीय बालिका ने अपनी जमा पूंजी कर्नल अजय कोठियाल को देकर उसे उत्तराखंड की भलाई में लगाने को कहा ।
नैनीताल में तल्लीताल की गांधी प्रतिमा से मल्लीताल रामलीला मैदान तक आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा चली । इस यात्रा में आप पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए ।
यात्रा के संपन्न होने के बाद राम सेवक सभा प्रांगण में कर्नल का भाषण खत्म ही हुआ था की मुख्य मंच में एक 12 वर्षीय बालिका उन्नति साह आ गई और उसने कर्नल पर विश्वास करते हुए उन्हें अपना गुल्लक थमा दिया । हैरान कर्नल ने बच्ची से पूछा कि इसका क्या करूँ ? तो बच्ची ने कहा कि इसे राज्य हित में लगाना । इससे सभा का माहौल गर्व से भर गया।
बच्ची की बात से खुश कर्नल ने कहा कि अगर 12 वर्षीय बालिका राज्य और राष्ट्र हित में सोच सकती है तो 52 वर्षीय लोग क्यों नहीं सोच सकते ? कर्नल ने सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि ये बच्ची हमें काम करने का तरीका सिखा रही है और उत्तराखंड के नवनिर्माण के लिए कह रही है ।
गुल्लक में जमा पूंजी राज्य के नवनिर्माण के लिए देने वाली उन्नति साह ने बताया कि वो स्थानीय नैनी पंब्लिक स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है और उन्होंने काफी समय से जमा किये रुपयों को आज कर्नल कोठियाल पर भरोसा करते हुए सौंप दिया । अब उनसे उम्मीद है कि वो इस धन को राज्य के नवनिर्माण में लगाएंगे ।