अनुज नेगी
पौड़ी।अब शिक्षकों से ही छात्राओं की अस्मत पर खतरा मंडराने लगा है। अध्यापक को भगवान का दर्जा दिया गया है लेकिन वह अपनी ओछी हरकतों से गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने में लगे है।
मामला जनपद पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज सुरखेत का है। जहां स्कूल के कुछ छात्राओं ने अपने ही गुरुजनों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है,जिसमे प्रशासन ने शिकायत दर्ज कर के मामले की जांच सुरु कर दी है।
मामला स्कूल के NSS केम्प का है, जब एक मार्च से NSS केम्प सुरु हुआ था,ओर 4 मार्च की रात में भंडारी गुरु जी शराब के नशे में छात्राओं के कमरे आये और छात्रओं से छेड़छाड़ करने लगे। जब छात्राओं ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो गुरुजी उन्हें धमकाने लगे।
अगले दिन छात्राओं ने छेड़छाड़ की ख़बर अपने परिजनों को दी, जहां परिजनों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया और गुरुजी पर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की ।मगर स्कूल प्रशासन इस मामले को रफादफा करने में लगा रहा।
वही जब इस मामले में पर्वतजन ने स्कूल प्रबंधक प्रदीप सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि गुरुजन लोग शराब के नशे में अवश्य थे,मगर किसी भी छात्रा से छेड़छाड़ नही की गई ओर गुरुजन लोगो को साजिश के तहत फसाया जा रहा है।
“मैं 5 मार्च से 10 मार्च तक अवकाश पर था ओर इस दौरान प्रधानाचार्य का पदभार मेने ड्रॉ भंडारी को सौप रखा था ” – हीरा सिंह तौमर – प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज सुरखेत
“इस मामले में एफआईआर दर्ज कर की गई है और एफआईआर की कॉपी जिला न्यायाधीश के पास जमा की गई है,तथा मामले को रिगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।” – संदीप कुमार उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल