अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा के निजी सचिव समेत चार लोगों पर एक छात्र को जमीनी विवाद में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा हैं । तहरीर में निजी सचिव उसकी पत्नी और चारों के खिलाफ आरोप लगने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल ,अल्मोड़ा में हवालबाग ब्लॉक के ग्राम देवली के तोक घुराड़ी निवासी 23 साल का तरुण दुर्गापाल पुत्र हेम चंद्र का शव बीते शुक्रवार देर रात पुलिस को फांसी के फंदे में लटका मिला । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कब्जे में लिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के परिजन हल्द्वानी रहते हैं व तरुण दुर्गापाल गांव में अकेला रहकर बीएससी की पढ़ाई करता था।मरने से पहले तरुण ने अपनी बहन को सुसाइड नोट भेजा था।मृतक छात्र का सुसाइड नोट मिलने पर उसकी बहन ने सगे रिश्तेदारों समेत अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा के निजी सचिव समेत चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
सूत्रों के अनुसार पता चला हैं कि सुसाइड नोट में सांसद के निजी सचिव पंकज जोशी, उसकी पत्नी कविता जोशी, कमलेश दुर्गापाल और मध्य प्रदेश निवासी उमा दूबे के खिलाफ प्रताड़ित करने के आरोप थे। जिसके बाद मृतक की बहन ने अल्मोड़ा कोतवाली में मामले की तहरीर दी। कहा कि इन लोगों ने भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर किया।
स्नेहा दुर्गापाल यह भी बताया कि दो सितंबर को पंकज शराब पीकर हल्द्वानी में उनके घर भी आया और गाली-गलौज करने लगा। वह घुराड़ी, लोधिया और हल्द्वानी की संपत्ति को अपने नाम करने को कहने लगा। मना करने पर उसने धमकी दी की तरुण को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
रात में करीब दो बजे तक उसने हंगामा काटा, तीन सितंबर को भी सुबह 10 बजे घर आकर धमकी दे रहा था। बहन का आरोप है कि बीते साल 15 नंवबर से वह भाई तरुण को प्रताड़ित कर रहा था।
तरुण की बहन ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जमीनी विवाद में मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। बहन की तहरीर पर चारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।