इंद्रजीत असवाल
सतपुली पौड़ी गढ़वाल
विगत माह में पर्वतजन द्वारा एकेश्वर ब्लॉक में लग रहे अक्षय ऊर्जा प्लांट की आड़ में बहरियो द्वारा ग्रामीणों की कैसरीन भूमि ,चारागाह कब्जाने व हजारो की संख्या में बिना परमिशन पेड़ काटने की के समाचार को प्रमुखता से छापा गया था।
जिसका संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने एक्शन लेते हुए इसकी जांच तहसीलदार सुधा डोभाल को सौंपी थी ।
जिसमें तत्परता दिखाते हुए 4 प्लांटों पर पी.पी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए व पेड़ काटने की जांच चल रही है ।