दिनांक 5-10- 2021 को नरेंद्र नगर प्रभाग के अंतर्गत नरेंद्र नगर राजी के राजकीय इंटर कॉलेज देवल धार में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह हर्षोल्लास से मनाया गया ।
इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे : वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि विभिन्न वक्ताओं ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपने विचार रखे और वाद विवाद प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारहवीं की कुं. अंजलि बहुगुणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 10 के अभय चमोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में वन विभाग के नरेंद्र नगर राजी से वन क्षेत्राधिकारी श्री विवेक जोशी उपस्थित रहे, उन्होंने वन्य जीव सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों से अपील की वन के महत्व को समझें ।
इसके साथ-साथ उन्होंने हेंवल नदी पुनर्जीवन योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों का वर्णन किया तथा हेंवल नदी पुनर्जीवन योजना के विषय में बताया ।
प्रधानाचार्य जे.एस. कठैत जी ने सभी प्रतियोगियों छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर श्री सुरेंद्र लाल भट्ट, श्री बुद्धिराम जोशी, श्री ललित मोहन थपलियाल, श्री डी.एस.वर्मा, श्री एस एन मिश्रा तथा विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।