इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
आये दिन सोशल मिडिया में युवतियों को बरगला कर भागने की और बलात्कार किये जाने की बात सामने आती रही हैं | वहीँ एक नया मामला सतपुली थाने में दर्ज किया गया हैं जहाँ पर एक युवती द्वारा एक युवक पर सोशल मीडिया के माध्यम से बरगला कर बलात्कार का आरोप लगाया गया है | जिस पर युवती द्वारा सतपुली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है |
थानाध्यक्ष सतपुली लखन सिंह ने बताया कि युवती द्वारा बलात्कार किये जाने की रिपोर्ट लिखवाई गई है | जिस पर ३७६ के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया तथा युवक के पते की जांच के लिए कार्यवाही की जायेगी |
लड़की दुधारखाल क्षेत्र की बताई जा रही है और लड़का रुद्रप्रयाग का, जबकि बताया जा रहा है कि फेसबुक के माध्यम से दोनों में दोस्ती हुई और लड़के द्वारा अपने को फ़ौज में होना बताया गया था |