समय और पर्याप्त उपचार नहीं मिल पाने की वजह से पर्वतीय क्षेत्र की एक गर्भवती महिला की तड़प तड़प कर मौत हो गई।
पर्वतीय क्षेत्रों में रह रहे निवासियों को समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से आय दिन मृत्यु की घटनाएं आए सामने आती है। वही अल्मोड़ा विकासखंड धौलादेवी के गल्ली गांव निवासी गर्भवती महिला को समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई ।
ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की तबीयत खराब हो गई थी, इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अतिवृष्टि होने के कारण मोटर मार्ग बंद हो रखे हैं।
इसके बाद टोली की सहायता से महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, परंतु समय का अभाव होने की वजह से महिला की बीच रास्ते में ही मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सड़क मार्ग इसी तरह बंद हो जाता है और कई दिनों तक बंद पड़ा रहता है जिस वजह से ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है अगर मोटर मार्ग बंद नहीं होता तो महिला की जान बचाई जा सकती थी।
वही अधिशासी अभियंता आशुतोष ने बताया की आपदा के बाद मार्ग को खोलने का का कार्य लगातार किया जा रहा है।