इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
रैली में उपस्थित भीड़ को देखकर गदगद हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अपार जनसमूह को देखकर मैं अभिभूत हूँ। रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने नगरपालिका श्रीनगर की सीमा विस्तार करते हुए नगर निगम बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में 467.45 लाख की लागत से बनने वाले पार्किंग, 281.61 लाख की लागत बननेवाली बिशल्ड पम्पिंग योजना का शिलान्यास तथा181 लाख की लागत से बेस अस्पताल श्रीनगर में बने आक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जन की समस्या के निस्तारण के लिए समस्या का सरलीकरण, समाधान और निस्तारण का फार्मूला दिया है यदि इसपर कार्यवाही नहीं हुई तो उत्तरदायित्व तय किया जाएगा उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी सरकार ने जितनी घोषणाएं की हैं उनका शासनादेश जारी होगा। जन आशीर्वाद रैली को भव्य बनाने के लिए श्रीनगर में हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक लोगों का हुजूम उमड़ा रहा।
रैली को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि इस प्रथम जन आशीर्वाद रैली से हमारा चुनावी कार्यक्रम शुरू हो गया है हम युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। रैली में कवीना मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. हरकसिंह रावत, डॉ. धनसिंह रावत, विधायक मुकेश कोली, विनोद कण्डारी, भरत सिंह चौधरी, दिलीप रावत और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।