स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
बॉलीवुड का एक चर्चित चेहरा आज नैनीताल की पुरानी प्रतिष्टित जलेबी की दुकान में जलेबी का आनंद उठाने पहुंचे । उन्होंने जलेबी कहते हुए और बनाते हुए वीडियो बनाए ।
नैनीताल के मल्लीताल में नयना जलेबी भंडार में आज सवेरे बॉलीवुड के चर्चित कलाकार आशीष विद्यार्थी पहुंच गए । उन्होंने यू ट्यूब में जलेबी से बड़ी आकार (साइज)का जलेबा का प्रचार देखा था, इसलिए नयना जलेबा भंडार में जलेबा बनने का
इंतजार किया । आशीष ने जलेबा बनाते हुए वीडियो बनाए और जलेबा बनाने की विधि भी जानी । अपने दो साथियों के साथ निजी काम से नैनीताल पहुंचे आशीष विद्यार्थी ने जलेबा को बेहद स्वादिष्ठ बताया । उन्होंने वहां मौजूद लोगों को बताया कि वो आज शव वापस लौटने वाले हैं । बॉलीवुड में अहम किरदार निभाने वाले आशीष विद्यार्थी, हिन्दी फ़िल्मों के एक जाने माने अभिनेता हैं। इन्हें 11 अलग अलग भाषाओं में काम करने के लिए जाना जाता है। इनमें हिन्दी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, बंगाली, अंग्रेजी, ओड़िया, मराठी सिनेमा हैं। इन्होंने टीवी में “हम पंछी एक चाल के” में भी काम किया था। आशीष की कुछ प्रमुख फिल्मों में सनी देओल की जिद्दी, द्रोही, कहो न प्यार है, बेनाम, सोल्जर, जीत, बाजी, जोड़ी नंबर वन समेत अनगिनत फिल्में हैं । वर्ष 1994 से अबतक वो लगातार सैकड़ों फिल्मों में काम कर चुके हैं । आशीष के नैनी जलेबा भंडार में आने से स्थानीय लोगों के साथ गायकी का शौक रखने वाले दुकानदार रक्षित बहुत खुश हैं ।