रिपोर्ट:—–महेश चंद्र पंत
भाजापा सरकार में पुष्कर सिंह धामी के दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर के बाद कैबिनेट मंत्री पद से नवाजे गए चंदन राम दास ने आज अपराहन 1 बजे, चंपावत जाते समय रुद्रपुर कार्यकर्ताओं से भेंट की और जन समस्याओं से रूबरू हुए।
रुद्रपुर प्रथम बार आगमन पर कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा की अगुवाई में ,कैबिनेट मंत्री का बड़े हर्षोल्लास से स्वागत किया एवं फूल मालाएं पहना कर उनका अभिनंदन किया ।श्री दास भी बड़ी गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं से मिले एवं भाजापा पुनः: बहुमत दिलाने हेतु कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता के इस अल्प कार्यक्रम के दौरान कई लोगों व संगठनों के शिष्टमंडल ने अपनी समस्याओं से कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया।
श्री विश्वकर्मा स्वरोजगार उत्थान समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र छावड़ा व अन्य पदाधिकारियों ने शहर की बीच-बीच केवल चार एकड भूमि पर विशाल टर्मिनल बनाए जाने का प्रस्ताव रद्द करते हुए , उसे अंयत्र शिफ्ट करने, बस स्टैंड की दीवार से लगे नजूल भूमि पर वर्षों से बसे छोटे व्यवसायियों व निवास कर रहे , परिवारों का उत्पीड़न , शोषण , मनमानी व अराजकता पर रोक लगाने संबंधी ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा जी के माध्यम से कैबिनेट मंत्री को सौंपा। रोडवेज की बाउंड्री वॉल के बाहर नजूल भूमि पर वर्षों से निवास कर रहे कई परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने परिवहन विभाग एवं संबंधित ठेकेदार की मिलीभगत से उनके उत्पीड़न, उन्हें नौकरी से निकाल देने व अन्य प्रकार की धमकियां दिये जाने संबंधी ज्ञापन भी मंत्री जी को सौंपा।
ताइक्वांडो खेल में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में कई स्वर्ण पदक जीत कर उत्तराखंड की पहचान बनाने वाली उत्तराखंड की बेटी पूजा सिंह जिसे उत्तराखंड सरकार ने *तीलू रोतेला* पुरस्कार से भी सम्मानित किया है । उसका परिवार भी परिवहन विभाग व ठेकेदार के उत्पीड़न से प्रताड़ित है। पूजा व उनकी माता शर्मिला देवी ने भी कैबिनेट मंत्री को अपनी व्यथा से अवगत कराते हुए बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बिना कारण उनके पति को 2020 में सेवा मुक्त कर दिया है और अब परिवहन विभाग के अधिकारी उनके द्वारा न्याय मांगने पर चुप्पी साधे हुए हैं।
एस आई एम टी में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं छात्रों ने उन्हें मिलने वाली छात्रवृत्ति मैनेजमेंट द्वारा जाने संबंधी शिकायत की।
दिव्यांगों के लिए वन नेशन वन कार्ड के आधार पर *यू डी आई डी कार्ड* बनाने में धीमी गति से कार्य किए जाने एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिव्यांगों को अंतोदय राशन योजना के तहत प्रति परिवार 35 किलो राशन उपलब्ध न कराने तथा कार्ड न बनाये जाने का मामला भी उठाया।
भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के एकमात्र सिद्धोवाला स्थित *महिला प्रौद्योगिकी संस्थान* में महिला हॉस्टल बनाए जाने हेतु धन आवंटन ना होने से , अनेकों प्रकार की असुविधाएं व असुरक्षा का मामला भी कैबिनेट मंत्री के समक्ष उठाया ।
महिला छात्रावास के निर्माण से संबंधित समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण होने के उपरांत मामला सिर्फ धन आवंटन हेतु रुका हुआ है जबकि संस्थान के पास छात्रावास के लिए पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है।
धन आवंटन का प्रस्ताव महीनों पूर्व विगत भाजपा सरकार में संबंधित विभागों को भेजा जा चुका है।
नजूल भूमि की नीति स्पष्ट
ना होने पर भी सवाल उठाए गए?
कैबिनेट मंत्री ने मौके पर उपस्थित उप जिला अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि से इस बारे में जानकारी हासिल की एवं आवश्यक निर्देश दिए प तथा सभी समस्याओं के निराकरण हेतु क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा जी से विस्तृत चर्चा करने के उपरांत हर सहयोग का विश्वास दिलाया। उन्होंने किसी का भी अहित ना होने देने व नजूल नीति को और बेहतर बनाए जाने की बात कही।
कैबिनेट मंत्री श्री दास ने कैंप लगाकर दिव्यांगों के यू डी आई डी कार्ड बनाने में तेजी लाने की बात कही।
इस अवसर पर रूद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल राजेंद्र श्रीधर, मंडी समिति रुद्रपुर अध्यक्ष के के दास पूर्व निदेशक चिकित्सा सेवा एवं स्वास्थ्य डॉक्टर एल एम उप्रेती, भाजपा महामंत्री विकास शर्मा आदि कई भाजपा पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवं पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अल्प भेंट वार्ता व जन समस्याओं का शीघ्र ही निवारण किए जाने का आश्वासन कैबिनेट मंत्री ने दिया तत्पश्चात श्री दास चंपावत को रवाना हो गए।