जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर कवि जोशी के नेतृत्व में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया। जिस पर देश के बेरोजगार की आवाज उठाते हुए व रोजगार की माँग के लिए गांधी पार्क स्टेशन रोड बागेश्वर में अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया।
कवि जोशी ने कहा कि पूरे देश मे बेरोजगारी 46 सालो के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुकी है और लगभग 23 करोड़ युवा बेरोजगार है।परन्तु अभी भी सरकार नीद में सोयी हुई है। पूरे देश में आज उत्तराखंड बेरोजगारी में पहले स्थान में है जिसके लिए पूरी तरह डबल इंजन सरकार जिम्मेदार है।
कार्यक्रम में ईश्वर पांडे प्रदेश सचिव, अंकुर उपाध्याय प्रदेश प्रवक्ता, सुनील पांडे जिला कोषाध्यक्ष, जीवन पाण्डेय जिलाध्यक्ष अनुशासन समिति, जयदीप कुमार जिला उपाध्यक्ष, रिजवान खान जिला उपाध्यक्ष, रोहित खैर नगर अध्यक्ष, अजय पांडे ब्लॉक सोशल मीडिया अध्यक्ष,मोहम्मद वसीम जिला सचिव, प्रियांशु पांडे, कमल कोहली, विशाल रावत, फिरोज खान, मोनिस खान,धीरज धपोला,खजान खेतवाल,प्रेम पाठक राजू मेहता, भरत भट्ट आदि मौजूद रहे।