विकासखंड पोखरी में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता विभाग एवं राज्य व चमोली जिला सहकारिता बैंक की तत्वधान में पोखरी ब्लाक सभागार में 40 किसानों को शून्य ब्याज दर पर 50 लाख रुपए के ऋण दिया गया।
बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने किसानों ने गुरुवार को सहकारी बैंक के तत्वधान में 40 लोगों को ऋण का वितरण किया गया। इस दौरान सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने फूल माला और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
बतौर मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा हमारी सरकार किसानों के हितों में काम कर रही है आगे भी किसानों हितों में काम किया जाएगा ।
उन्होंने लोगों और सीमांत किसानों और स्वयं सहायता समूहों को चमोली जिला सहकारिता बैंक की शून्य ब्याज दर ऋण योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए आत्मनिर्भर पर जोर देते हुए कहा इसे लोगों को आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आत्मनिर्भर की ओर बढ़ेंगे ऋण लेने के बाद कई किसानों ने स्वरोजगार अपनाया है ।
सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा सरकार ने किसानों को आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया है । ब्याज मुक्त ऋण से किसान स्वरोजगार की ओर बढ़ रहा है। कांग्रेस के कार्यकाल में केवल अपने रिस्तेदारों को ही ऋण दिया जाता था हमने उसको बदलकर गरीबों को व्याज मुक्त ऋण दिया। अब तक पोखरी ब्लाक में 3 करोड़ तक का व्याज मुक्त ऋण दिया जा चुका है ।
इस अवसर पर सहकारी बैक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, आनंद सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल, ग्रामीण बैंक के मैनेजर पोखरी सहित तमाम लोग मौजूद थे