स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड पुलिस ने एक डंपर का ओवरलोडिंग में 40 हजार रुपये का चालान किया तो चालक ने अपने ऊपर डीजल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास कर दिया । कोतवाल ने युवक को समझाकर घर भेज दिया है ।
नैनीताल के भवाली के मुख्य चौराहे में पुलिस ने शक़म को ओवरलोडिंग में एक डंपर का 40 हजार का चालान कर दिया । इससे आहत 23 वर्षीय चालक रक्षित ने अपने ऊपर डीजल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। किसी तरह पुलिस ने रक्षित को रोका।
जानकारी के अनुसार रक्षित सिंह डंपर संख्या यू.के.04 सी.ए.6222 में ईंट और सरिया लेकर भवाली मुख्य चौराहे पर पहुँचा ही था कि पुलिस ने उसे रोक लिया। ओवरलोड में 40 हजार का चालान किया गया जिससे वो आवेश में आ गया। वह डंपर को कुछ दूरी पर खड़ा कर डीजल लेकर मुख्य चौराहे पर आया और खुद पर डाल दिया। इससे पुलिसकर्मियो में हड़कंप मच गया। किसी तरह पुलिस कर्मियों ने रक्षित को रोका ।
रक्षित ने बताया कि पिछले दिनों ही उसने 50 हजार के चालान भुगता है। आज भवाली पुलिस ने उसका दोबारा 40 हजार रुपये का चालान काट दिया। अतलरोप लगाया कि दूसरे वाहनों में ओवरलोड होने के बावजूद भी उन्हें छोड़ दिया गया।
चालीस हजार रुपये के चालान का भुगतान करने के लिए उसके पास रूपये नहीं है और वह इतनी बड़ी राशि का भुगतान नहीं कर सकता। लगातार चालान की कार्यवाही से परेशान होकर उसने आत्मदाह करने का कदम उठाया।
कोतवाल ने बताया कि युवक आर्थिक रूप से कमजोर है। पूर्व में हुए चालान से काफी परेशान था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। फिलहाल उसे समझा कर भेज दिया गया है।