कोतवाली लक्सर की रायसी चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल ने वृद्ध महिला को गोद लेने का फैसला किया।
जहां इंसानियत की मिसाले खत्म होती हुई नजर आ रही है, वही कॉन्स्टेबल अनिल चर्चा के विषय बने हुए हैं।
दरअसल, उक्त संबंध में अनिल से संपर्क कर वार्ता की गई तो अनिल द्वारा बताया गया कि लक्सर क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ कार्यकर्ता गोपाल के माध्यम से उन्हें वृद्ध माता के बारे में पता लगा और माता की दयनीय स्थिति के बारे में भी।
मामले के बारे में पता चलने के बाद कॉन्स्टेबल ने खुद जाकर बात की पुष्टि की और महिला की स्थिति का जायजा किया । और उन्हें गर्म कपड़े, राशन तथा उनकी जरूरत का सभी आवश्यक सामान दिया और महिला को गोद लेने का फैसला किया।
अपनी इस दरियादिली की वजह से कॉन्स्टेबल अनिल सभी के मुख में चर्चा का विषय बने हैं और चारों तरफ से वाह वाही बटोर रहे है।
वही कॉन्स्टेबल ने कोरोनावायरस प्रथम चरण में जहां महंगाई की मार आमजन भारी पड़ी थी, उस वक्त भी इंसानियत को जिंदा रख एक वृद्ध महिला को गोद लिया था। कॉन्स्टेबल अनिल का कहना है कि वह आगे भी सभी जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे ।