स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल में गैस ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ स्थानीय विधायक संजीव आर्या ने फीता काटकर किया । विधायक ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया तो जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को सुविधा मिलने की बात की ।
नैनीताल में आज ऑक्सीजन की कमी से लड़ने के लिए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हो गया । कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी । ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मोदी सरकारने राष्ट्रवादी योजना के अंतर्गत डी.आर.डी.ओ.की मदद से पी.एम.केअर योजना में पी.एस.ए.प्लांट स्थापित किये । इन प्लांटों में एयर कंप्रेसर, आफ्टर कूलर, कंडेनसेट सेपरेटर, कम्प्रेस्ड एयर रिसीवर, प्री फिल्टर, ड्रायर, आइसोलेट वाल्व के अलावा स्टोरेज टैंक, एडसॉर्बर ए और बी, सर्ज वेसल, एयर कलीनर आदि लगे हुए हैं। कुल 56 लाख की लागत से एक हॉल में इस प्लांट को लगाया गया है । इस प्लांट में 500 एल.एम.ओ.ऑक्सीजन प्रति मिनट उपलब्ध हो जाएगी जो अस्पताल की जरूरत से कहीं अधिक है । ये प्लांट पेयजल को सवच्छ करने वाले आर.ओ.की तरह ही काम करता है जो पर्यावरण से ऑक्सीजन को लेकर उसमें से नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड आदि गैर जरूरी गैस को बाहर निकल देता है । इसमें विदेश से आने वाला एक्स19 मॉलिक्यूलर सींवज़ केमिकल मिलाया जाता है जिससे 23 प्रतिशत ऑक्सीजन को साफ करके पूरी तरह से शुद्ध किया जाता है । इसमें बैक्टीरिया फिल्टर, फ्लो मीटर और 3000 से 3200 लीटर कैपेसिटी वाले स्टोर टैंक हैं । इस प्लांट को चलाने में 55 किलोवाट विद्युत की जरूरत होती है ।
प्रधानमंत्री के देशव्यापी शुभारंभ के बाद नैनीताल विधायक संजीव आर्या ने रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया । उन्होंने इसे शहर और आसपास के लोगों के लिए वरदान बताया । इसके अलावा जिलाधिकारी ने जिलेभर में अब किसी भी परिस्थिति से निबटने की श्रमता बताया, साथ ही अपने पास पड़े कंसेंट्रेटर को दुर्गम क्षेत्रों में इस्तेमाल करने की बात कही । इस मौके पर पद्मश्री अनूप साह, इतिहासकार अजय रावत भाजपा नेत्री शांति मेहरा और गोपाल रावत समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।