स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखण्ड के नैनीताल में गर्ल्स हॉस्टल के नीचे की जमीन में भारी भूस्खलन होने से छात्रावास में दहशत का माहौल है । एक होस्टल खाली कराकर दूसरे हॉस्टल में छात्राओं को रखा गया है । छात्राएं भी हिम्मत जुटाकर दूसरे हॉस्टल में रह रही हैं ।
नैनीताल में 31 अगस्त को तीन गर्ल्स हॉस्टल में से बीच के हॉस्टल के आगे की जमीन का मलुवा नैनीझील में गिरने का वीडियो जोरों से वायरल हुआ था । आज उसी स्थान से पेड़, पत्थर और भारी मलुवा गिरने के बाद हॉस्टल में रहने वाले सभी लोग दहशत में जी रहे हैं । के.पी.हॉस्टल का बी ब्लॉक खाली कर दिया गया है । भूस्खलन से हॉस्टल में कई जगह दरारें आ गई हैं । इसमें रहने वाली छात्राओं को के.पी.हॉस्टल के ए ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया है ।
हॉस्टल की वार्डन ने बताया कि भूस्खलन से दहशत हो गई है, इसकी सूचना उच्चाधिककरियों को दे दी गई है । उन्होंने बच्चों को आज की रात सेफ ब्लॉक में रखकर कल खतरा होने की स्थिति में शिफ्ट करने को कहा है । अजेज हुए इस भूस्खलन में कई पेड़ और पत्थर जोरों की आवाज के साथ गिरे थे । छात्राओं ने भी एक दूसरे का सहारा लेकर दहशत की रात काटने की हिम्मत जुताई है ।