आम आदमी पार्टी का कुनबा प्रदेश में धीरे-धीरे बड़ रहा है। आपको बता दें कि आज इसी क्रम में थराली विधानसभा से गुड्डू लाल ने भी आप का दामन थाम लिया। गुड्डू लाल की आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने पर सभी साथियों ने उन्हें बधाइयां दी है।
पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में थराली सुरक्षित सीट से गुड्डू लाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 7089 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने जोरदार राजनैतिक उपस्थिति दर्ज कराई थी।
उस चुनाव में विजेता रहे भाजपा के दिवंगत विधायक मगनलाल को 25931 और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रो. जीतराम को 21073 मत मिले थे।
घाट ब्लॉक थराली विधानसभा सीट के अंतर्गत आता है लिहाजा गुड्डू लाल को सर्वाधिक वोट इसी क्षेत्र से मिले ।
कुल मिलाकर देखा जाए तो घाट ब्लॉक में गुड्डू लाल की पकड़ काफी अच्छी है इसलिए कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी को गुड्डू लाल के नेतृत्व एवं अनुभवों का लाभ मिलेगा।