हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर बने फ्लाईओवर के निर्माण में गुणवत्ता की कमी लगातार सामने आ रही हैं।
नेपाली फार्म फ्लाईओवर के बाद अब लालतप्पड़ फ्लाईओवर में भी बड़ी दरारें देखी गयी हैं। इससे पहले नेपाली फार्म फ्लाई ओवर में गड़बड़ी सामने आने के बाद इसे चार दिन तक यातायात के लिए बंद रखा गया और पुल व सड़क को दुरुस्त किया गया।
लालतप्पड़ फ्लाईओवर से रैलिंग भी गायब है, जिससे बड़ी अनहोनी हो सकती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर बेपरवाह बने हुए हैं।
पुल और एप्रोच रोड़ के बीच आया गैप साफ देखा जा सकता है। एप्रोच वाल के कनेक्ट पैनल्स (ब्लाक)अपनी जगह छोड़ रहे हैं और दीवार में झुकाव साफ देखा जा सकता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 72 पर बड़कोट-ऋषिकेश वन्यजीव गलियारे पर बने इस फ्लाईओवर पर एक साल पहले यातायात शुरू हुआ था। तब भी इसमें गड़बड़ी सामने आई थी, जिसे बाद में दुरुस्त कर लिया गया था। चौकानें वाली बात यह है कि तमाम खामियां सामने आने के बाबजूद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इन पर पर्दा डालने का काम कर रहा है। हाल ही में इस पुल की डामर भी धंस गयी थी।
देखना यह होगा कि इस फ्लाईओवर की यह दरारे अधिकारी कब तक ठीक कराने में सक्षम होते हैं।