स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के पास सड़क पर एक पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है । पेड़ को वन विभाग और दमकल विभाग की टीम ने काटकर मार्ग को दोबारा चंलने योग्य बनाया । इस व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्ग में पेड़ गिरने से राहगीरों के लिए मार्ग रोक दिया गया।
नैनीताल में दिन के समय मन्नू महारानी होटल और उच्च न्यायालय के गेट नंबर 3 के पास बांज का एक भारी भरकम पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया । इससे राहगीरों के साथ वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। गनीमत रही कि पेड़ के गिरने से वक्त वहां से कोई वाहन या राहगीर को नुकसान नहीं हुआ। सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना के बाद वन विभाग और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुँची और पेड़ को काटने में जुट गई।
वहीं पुलिस ने भी मस्जिद चौराहे और मन्नू महारानी चौराहे पर बेरिकेटिंग कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। वहीं अधिकारियों का कहना है कि कुछ घंटों में यातायात के लिए मार्ग को खोल दिया जाएगा।