उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्व विद्यालय में सीबीआई जाँच के चलते हड़कंप मचा हुआ हैं। सीबीआई की चार सदस्य टीम ने दो दिन से विवि में डेरा डाला हुआ हैं ।और आरोपी प्रोफेसरों व अधिकारियों से पूछताछ कर रही हैं ।
जानिए मामला :
दरअसल, विवि में मानकों के विरूद्ध निजी कॉलेजों की सबंद्धता व सीट वृद्धि को लेकर सीबीआई जांच चल रही है। वर्ष 2014 से 2016 के दौरान गढ़वाल विवि द्वारा देहरादून के निजी शिक्षण संस्थानों में सीट वृद्धि और विषयों की संबद्धता का आरोप हैं।
इसी कारण से सीबीआई टीम दो दिन से निजी शिक्षण संस्थानों को गैरकानूनी ढंग से फायदा पहुंचाने के मामले की पत्रावलियां खंगाल रही हैं। गुरूवार को टीम ने इस मामले में हुए मुकदमे में दर्ज नामजद शिक्षकों व अधिकारियों से पूछताछ शुरू की। इस मामले से जुड़े शिक्षकों व अधिकारियों से एक-एक कर 16 सितंबर गुरूवार को सीबीआई ने लगभग एक-एक घंटे तक पूछताछ की ।
सीबीआई टीम के इस जाँच प्रकरण के चलते आरोपी शिक्षकों व अधिकारियों की जान मुँह को आयी हुई हैं।