सतीश डिमरी गोपेश्वर (चमोली)
आज दिनांक- 12-11- 2021 को जब जन समस्याओं को लेकर पर्वत जन की टीम जल संस्थान गोपेश्वर कार्यालय में पहुंची तो कर्मचारियों से ज्ञात हुआ कि अधिकारी लोग मीटिंग में गए हुए हैं।
अक्सर उपभोक्ताओं द्वारा जल संस्थान की कार्य प्रणाली से शिकायत बनी रहती है। चाहे पानी के बिलों की समस्या हो, पानी की अनियमित संचालन की व्यवस्था हो, चाहे दूषित पानी की सप्लाई से संबधित के साथ अनियमित संयोजनों की समस्या हो, जिनको लेकर उपभोक्ता खासे परेशान देखे जा सकते है।
इस संबंध में कई बार कार्यालय में जानकारी लेने गए, किन्तु अक्सर अधिकारी कभी नहीं मिले। जब जन समस्याओं के लिए पूछा गया तो कर्मचारियों का कहना है कि कभी मीटिंग में हैं, कभी क्षेत्र भ्रमण पर हैं, कभी मुख्यालय तो कभी छुट्टी पर बताया जाता है ।
जनता का कहना है 3-4 वर्षों से जल संस्थान गोपेश्वर में अधिकारियों की यही स्थिति है, की जन समस्याएं जस की तस बनी रहती है। सिर्फ मार्च के माह में विभाग की तत्परता वसूली के प्रति दृढ़ बनी रहती है, जिसमें कि अधिकारियों की तत्परता रहती है, लेकिन जब उपभोक्ताओं की समस्या सुलझाने की बात आती है, तब उच्च अधिकारी नजर नहीं आते हैं।
इसी के साथ जलाशयों के निकट भारी गंदगी देखने को मिली जो की टैंको की स्वच्छता पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है, साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी यह विभागीय लापरवाही का द्योतक नजर आता है, जबकि जल संस्थान का कार्यालय भी काफी निकट है, इस पर भी अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती है।
स्वच्छता की दृष्टि से भी। जबकि उपभोक्ताओं की दृष्टि से एवम मानवीय जीवन दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण विभाग माना जाता है।