प्रदेश में दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार की खबरें कैलेंडर की बढ़ती हुई तिथियों के सामान बढ़ रही है ।
आपको बता दें कि ताजा मामला विकास नगर का है, जहां युवक ने धर्मावाला पुलिस चौकी प्रभारी और सिपाही पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने और एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
जाने क्या है पूरा मामला!
विकासनगर निवासी युवक राकेश सिंह ने धर्मावाला पुलिस चौकी प्रभारी और सिपाही पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने और एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।पुलिस कर्मियों के द्वारा उसके बड़े भाई से मारपीट का आरोप भी लगाया गया।
मामले का ऑडियो सुनने के बाद डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल चौकी प्रभारी और कॉन्स्टेबल को निलंबित करने के आदेश जारी किए।
अब प्रश्न यह उठता है कि आए दिन बढ़ते जा रहे भ्रष्टाचार के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा या इस मामले में सिर्फ खानापूर्ति की जाएगी।