हरिद्वार कुंभ के दौरान फर्जी टेस्टिंग कर रहे पंत दंपत्ति नोएडा में हरिद्वार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए है और आरोपी दंपति को कभी भी हरिद्वार लाया जा सकता है।
कोविड-19 के दौरान जहां पूरा देश महामारी से जूझ रहा था वही कुछ असमाजिक प्रवृति के लोग फर्जीवाड़ा कर अमीर बनने का सपना संजो रहे थे। इस फर्जीवाड़े में मुख्य भूमिका निभा रहे शरद पंत और उनकी पत्नी मल्लिका पंत को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हरिद्वार कुंभ के दौरान सरकार की कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार यात्रियों को टेस्टिंग कराना अनिवार्य था। जिसमें टेस्टिंग के जरिए फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था।
दरअसल कोविड-19 की गाइडलाइन के दौरान फर्जी टेस्टिंग का बड़ा घोटाला सामने आया था। जिसमे जांच घोटाले में फरार चल रहे मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के साझेदार पंत दंपति के खिलाफ सीएमओ रहे शंभू नाथ झा ने इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज कराया था।
इन पंत दंपति पर आरोप था कि टेस्टिंग के साथ फर्जीवाड़ा कर सरकार से करोड़ों रुपए का हेरफेर इन्होनें किया है । फर्जीवाड़े में मुख्य भूमिका निभा रहे शरद पंत और उनकी पत्नी मल्लिका पंत और एक लैब स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज था।
लेकिन आरोपी पुलिस के गिरफ्त से भाग रहे थे, लेकिन आखिर में हरिद्वार पुलिस नोएडा में आरोपी दंपति को पकड़ लिया है।